google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ  उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम के नेतृत्व में पदयात्रा से हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पदाधिकारियों/कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता देकर सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बना। पदयात्रा समाहरणालय  से शुरू होकर शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम तक गया। यात्रा के दौरान लोगों ने श्रमदान से मार्ग की साफ-सफाई भी की।
स्टेडियम परिसर में पदयात्रियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण “एक पेड़, मां के नाम” किया। पदयात्री एकसमान  श्वेत कलर के टी-शर्ट एवं टोपी पहने हुए थे तथा स्कूली बच्चे/स्वच्छता कर्मी हाथों में स्वच्छता स्लोगन अंकित तख्ती लिए नारे लगा रहे थे तथा मार्ग में स्वच्छता रथ पर स्वच्छता संदेश प्रचारित था जो अत्यंत ही आकर्षण का केंद्र बना।

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 1917 ई में लंगट सिंह कॉलेज आये थे। अतः बापू के आदर्शों, मूल्यों एवं  संकल्पों को आत्मसात एवं प्रेरित करने हेतु  “गांधी जी के पदचिह्नों पर स्वच्छार्पण” नाम से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत लंगट सिंह कॉलेज परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मा. मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार केदार  गुप्ता, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ,नगर आयुक्त वैभव विरकर ,उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने माल्यार्पण कर बापू के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की।
तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा ‌एलएस कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण किया।

स्वच्छता के प्रति प्रत्येक मानव के दायित्व, उनकी प्रतिबद्धता एवं उनके संकल्पों को ‌अभिव्यक्त करने हेतु ‌स्वच्छता पर आधारित हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जिलाधिकारी नगर आयुक्त , उप विकास आयुक्त सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने ‌अपना अपना हस्ताक्षर अंकित कर स्वच्छता के प्रति अपना समर्पण भाव एवं निष्ठा अंकित किया।

स्वच्छता के संदेश को आम नागरिकों के बीच जन-जन तक प्रचारित प्रसारित करने हेतु 20 स्वच्छता रथ को माननीय मंत्री जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आडियो युक्त स्वच्छता रथ को चारों तरफ से फैब्रिकेट कर ‌स्वच्छता का संदेश तथा स्वच्छता गीत प्रसारित किया जा रहा है। इसमें से चार स्वच्छता रथ नगर निगम क्षेत्र में तथा 16 स्वच्छता रथ द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं गांव में प्रचार प्रसार किए जाएंगे इसके लिए रूट चार्ट तैयार किए गए हैं तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

इस अवसर पर स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जो ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के आकर्षण का केंद्र बना।

एलएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान ने किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए उप विकास आयुक्त ने ‌अपने स्वागत भाषण में स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रासंगिकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने ‌मानव जीवन में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व ‌को रेखांकित करते हुए कहा कि व्यक्ति को बीमारी से मुक्त रहने तथा स्वस्थ रहने के लिए गंदगी को विनष्ट कर साफ- सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी हितधारकों/ विभागों को प्रखंड/पंचायत स्तर पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप स्वच्छता आधारित सभी गतिविधियां आयोजित करने को कहा।जिलाधिकारी ने स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु जिलावासियों से सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में सहभागी बनने तथा सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार ने अपने संबोधन में ‌कहा कि ‌सभी व्यक्ति अपने-अपने घर तथा आसपास पड़ोस की साफ- सफाई पर ध्यान दे तो स्वस्थ एवं सुंदर समाज, प्रदेश एवं राष्ट्र का निर्माण होगा। इसके लिए उन्होंने स्वच्छता का संदेश ‌‌हर पंचायत/गांव में प्रचारित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रखंड/पंचायत स्तर पर भी व्यापक एवं प्रभावी रूप से कराने को कहा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 186 ‌लाभुकों को ‌माननीय मंत्री पंचायती राज तथा जिला पदाधिकारी ‌के कर कमलों द्वारा प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत आज 473 लाभुकों के आवासों का गृह प्रवेश किया गया जिसमें से 186 लाभुकों को चाबी वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिला के कुल 976 लक्ष्य के विरुद्ध 371 लाभुकों को स्वीकृति मिल गई है तथा उन्हें ‌स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है।

आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डीआरडीए डायरेक्टर अभिजीत चौधरी ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर एनईपी संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, ‌ डीपीओ आईसीडीएस ममता वर्मा, ‌ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा, स्वच्छता कर्मी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *