सुदूर गांव की भोली-भाली महिलाओं को अंधविश्वास की आड़ में जटिल रोगों के इलाज करने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने की सूचना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. औराई इलाके में कई सभाएं होने की भी सूचना प्रशासन को मिली है. इसमें सप्ताह के हर रविवार को दर्जनों की तादाद में महिलाएं और कुछ पुरुष शामिल हो रहे हैं. एक धर्म विशेष के आराध्य के नाम पर बीमारी ठीक करने का हवाला देकर धर्म का व्याख्यान भी किया जा रहा है. उसकी विशेषता बतायी जा रही है. लोगों को उक्त धर्म को मनाने का भी दवाब दिया जा रहा है. सभा को एक नाम भी दिया गया है. इसमें वीडियोग्राफी और मोबाइल के इस्तेमाल करने पर सख्त मनाही है.
ऐसी सभा को रोकने को थानों को कराया गया अलर्ट : एसडीओ पूर्वी
बताया जा रहा है कि इस सभा में शामिल होने वाले हर कोई स्वस्थ होता है. उसकी आर्थिक समृद्धि भी अच्छी होती है. हालांकि, इसकी जानकारी होने पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि जिस वीडियो को चंगाई सभा बताया जा रहा है. वीडियो से उसका पूर्णत: स्पष्टता नहीं है कि किसी बात को लेकर सभा हो रही है. लेकिन, उन्होंने कहा किसी को जबरन किसी काम के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकता है. इसे लेकर सभी थाने को अलर्ट किया गया है. पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.
महिलाओं का दावा : परम पिता परमेश्वर की प्रार्थना करने से दुख दर्द दूर होते है
सभा में शामिल महिला ने बताया कि परम पता परमेश्वर की प्रार्थना करने से उनके सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं. बड़े-बड़े डॉक्टर से पूरी तरह से थक गए थे, इसके बाद इनके शरण में आये. इसके बाद बहुत अच्छा है. पूरी तरह से चंगा है. परिवार भी सुखी संपन्न है. डॉक्टर को पैसा देकर बर्बाद हो रहे थे. वहीं दूसरी महिलाओं का यह भी कहना है कि लगातार भूत-प्रेत पूरे परिवार को परेशान कर बर्बाद कर रहा था. इनकी शरण में आने के बाद प्रेत आत्माओं से मुक्ति मिल गई है. परिवार में बरकत मिलने लगा. इस सभा में आने के बाद शांति मिलती है.
इनपुट : प्रभात खबर
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?