मुजफ्फरपुर, उत्तर बिहार के आर्थिक केंद्र मुजफ्फरपुर शहर का विकास बेतरतीब तरीके से हो रहा। एक शहर में विकास के तीन स्वरूप देखने को मिल रहे हैं। यहां न तो एकीकृत मास्टर प्लान है और न विभागों में तालमेल। इससे शहर का अनियोजित विकास हो रहा है। शहर में अलग-अलग एजेंसियां अपने-अपने तरीके से निर्माण कार्य कर रही हैं। इनके बीच तालमेल नहीं है। इस कारण शहरवासियों को अलग-अलग इलाके में अलग-अलग तरह की सुविधाएं मिलेंगी। एक भाग के विकास का जिम्मा स्मार्ट सिटी मिशन को, दूसरे का नगर निगम और तीसरे भाग का पथ निर्माण विभाग व बुडको को है। इससे योजनाएं भी अलग-अलग बन रहीं।
स्मार्ट सिटी मिशन से 700 करोड़ की योजना पर चल रहा काम
शहर के एक भाग का विकास स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जा रहा है। इसमें सात सौ करोड़ रुपये से सड़क, नाला, पार्क, मन, स्टेडियम, आडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण का मानक राष्ट्रीय स्तर का रखना है।
पथ निर्माण, आधारभूत संरचना निगम व विभागों के जिम्मे विकास
वहीं दूसरी और शहर के कुछ इलाकों का विकास पथ निर्माण विभाग, बिहार आधारभूत संरचना निगम एवं अन्य विभागों द्वारा किया जा रहा। इसके तहत सड़क, नाला, आउटलेट, नदी घाट आदि का विकास किया जा रहा है।
अधिकांश हिस्से में नगर निगम का काम
वहीं शहर के अधिकांश हिस्से में नगर निगम द्वारा सड़क एवं नालों के साथ अन्य जन सुविधाओं का काम किया जा रहा है। इस कारण एक ही शहर में तीन तरह की सड़कों एवं नालों का निर्माण हो रहा है।
शहर में बन रहे तीन तरह से नाले
बिना किसी तालमेल के शहर में तीन तरह से नालों का निर्माण किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में बन रहे नाले के साथ-साथ बिजली, केबल, गैस एवं पानी पाइपलाइन को ले जाने के लिए भी अंडर ग्राउंड चैनल बनाए जा रहे हैं। हरिसभा चौक से कल्याणी होते हुए नगर थाना तक स्मार्ट सड़क एवं नाला, बैरिया से ब्रह्मपुरा, इमलीचट़टी, स्टेशन होते हुए धर्मशाला चौक तक स्पाइनल रोड तथा धर्मशाला चौक से तिलक मैदान, टावर होते हुए अखाड़ाघाट तक स्पाइनल रोड व नाले का निर्माण हो रहा है। यहां सड़क से विद्युत एवं टेलीफोन पोल हटाए जा रहे हैं। सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
पथ निर्माण विभाग द्वारा जवाहर लाल रोड से कल्याणी चौक, अमर सिनेमा रोड, गोशाला रोड, खादी भंडार होते हुए कन्हौली लेप्रोसी मिशन अस्पताल तक, मिठनपुरा चौक से पानी टंकी चौक तक, मस्जिद चौक से बेला चौक होत हुए दिघरा तक, ब्रह्मपुरा चौक से बीबीगंज होते हुए भामा साह द्वार तक तथा लक्ष्मी चौक से दादर तक सड़क एवं नाला का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन यहां बन रहे नाले के साथ बिजली, पानी, गैस एवं केबल तार के लिए चेंबर नहीं बनाए जा रहे। इनको अंडरग्राउंड नहीं किया जा रहा है।
नगर निगम की सड़कों की चौड़ाई कम
नगर निगम द्वारा शहर की कुछ मुख्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों की चौड़ाई कम है। नाला भी सिंगल लेन का बनाया जा रहा है। निगम के अधीन के इलाकों में बिजली के तार को अंडर ग्राउंड नहीं किया जाना है। नाला एवं सड़क भी कम चौड़ाई की और सामान्य है।
एक चौथाई भाग में ही अंडरग्राउंड ड्रेनेज व सीवरेज
शहर के एक चौथाई भाग, सिकंदरपुर, लक्ष्मी चौक, दाउदपुर कोठी, पंकट मार्केट, बैंक रोड एवं सूतापट्टी इलाके में अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं सीवरेज का निर्माण किया जा रहा है। वहीं शहर के तीन चौथाई भाग में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
इनपुट : जागरण
Advertisment
Hello! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords
but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.
Cheers! You can read similar article here: Eco product