मुजफ्फरपुर में शराब की बरामदगी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसी बीच एक ऐसा भी मामला सामने आया है, जो पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहा है। मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस शराब खोजने के लिए एक महिला कर घर में घुसी थी। वह महिला घर में उस समय अकेली थी। मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद फोर्स लेकर अचानक महिला के घर पहुंचे। दरवाजा खुलवाया गया। टीम में तीन महिला सिपाही और एक प्रशिक्षु दरोगा भी थे। कमरे की तलाशी शुरू हुई।

इस दौरान महिला ने कार्रवाई का विरोध किया और साथ ही वीडियो भी बनाने लगी। ताकि कहीं उन्हें साजिश के तहत फंसाया ना जा सके। जब वे वीडियो बना रही थी तभी प्रशिक्षु दरोगा ने उन्हें ऐसा करने से रोका। लेकिन, वह नहीं मानी तो मोबाइल पर दो बार डंडा चला दिया। डंडा महिला के हाथ पर लगा। बावजूद इसके वह वीडियो बनाती रही। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस कार्रवाई का लोग विरोध करते हुए इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। महिला के एक परिचित ने आग्रह करते हुए कहा कि- उनके नाम का जिक्र नहीं करने की बात कही है। क्योंकि ऐसे में मोहल्ले में बदनामी का डर है।

https://twitter.com/RJD_BiharState/status/1504010806656004100?t=CeeMfdj8NhivHNNwKr3qyQ&s=19

बिछावन से लेकर बैग में खोजा
पुलिसकर्मियों ने उस कमरे में दीवान पलंग के पूरा बिछावन तीतर-बितर कर दिया। इसके बाद रैक पर रखे बैग को भी खंगाला। लेकिन, कुछ नहीं मिला। इस दौरान महिला वीडियो बनाते हुए बार-बार अच्छे से जांच करने की बात कह रही थी। इस पर प्रशिक्षु दरोगा ने कहा कि आप हमें मत समझाईये।

महिला ने कहा आप लोग इस तरह से परेशान नहीं कर सकते हैं। घर में मैं अकेली हूं। ऐसे में आप इस तरह से घुस आएंगे तो मोहल्ले में बदनामी होगी। यह सुनकर थानेदार ने महिला सिपाहियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसलिए तो इन्हें भी साथ लेकर आएं हैं। काफी देर तक कमरे में बारीकी से जांच की गई। लेकिन, पुलिस को कुछ नहीं मिला। फिर वे लोग वहां से लौट गए।

मद्यनिषेध से मिला था जांच का निर्देश
थानेदार ने बताया कि मधनिषेध विभाग से जांच का निर्देश आया हुआ था। महिला के घर मे शराब होने की सूचना थी। लेकिन, बरामदगी नहीं हुई। पुलिस सिर्फ अपनी कार्रवाई कर रही थी। किसी तरह का सवाल नहीं उठे। इसे लेकर वहां के कुछ लोग भी उस समय मौजूद थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या महिला या उसके पति पर पूर्व से शराब का कोई केस है या बरामदगी हुई है। तो उन्होंने कहा कि नहीं पहले ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन, जांच का निर्देश आया था तो जांच करने गए थे।

इनपुट : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *