होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शराब बनाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की रणनीति तैयार की गई है। मंगलवार को आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में कटरा व मनियारी में जहरीली शराब से हुई आठ लोगों की मौत का मामला छाया रहा। एसएसपी जयंत कांत ने थानाध्यक्षों को साफ शब्दों में कहा कि शराब से मौत कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए हर हाल में सूचना संग्रह कर शराब बनाने वालों पर नकेल कसने को संयुक्त अभियान चलाएं।
गांव को चौकीदारों के भरोसे नहीं छोड़े। सादे लिबास में भी गांव का औचक जायजा लें। पता करें कि अगर कहीं पर शराब बनाने का काम हो रहा है तो पूरी पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई कर ठिकाने को ध्वस्त करें। धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। इसके अलावा होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शरारती तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया।
अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती से अभियान चलाए। बैंकों व पेट्रोल पंप की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इसके अलावा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी थानाध्यक्षों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया। संवेदनशील जगहों की पहचान कर वहां पर अभी से ही विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया। बैठक में सिटी एसपी राजेश कुमार, एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Input: Dainik Jagran