हथौड़ी थाने के भदई गांव में सोमवार को पोखर में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। बड़े भाई को डूबते देख छोटे ने रोते हुए पानी में छलांग लगा दी। इससे दोनों भाइयों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान भदई निवासी चिन्टू मंडल के पुत्र आदित्य (12) व सिद्धांत (8) के रूप में हुई है।

घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। घटना के संबंध में परिजन का मौखिक बयान हुआ है। देर होने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा साथ ही परिजन की ओर से मिले आवेदन के आधार पर मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा। घटना की सूचना अंचल कार्यालय को भी दे दी गई है।

शाम में खेलने निकले थे बच्चे

ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब चार बजे टोले के बच्चे खेलने निकले थे। खेलते-खेलते दोनों भाई घर के पास ही पोखर किनारे चले गए। आदित्य व सिद्धांत के अन्य दोस्त भी वहां खेल रहे थे। पोखर किनारे भाग-दौड़ में आदित्य का चप्पल फिसल गया और वह पोखर में गिर गया। गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। आदित्य को डूबते देख अन्य दोस्त तो मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन भाई को डूबते देख आठ वर्षीय सिद्धांत रोते हुए भाई को बचाने के उद्देश्य से पानी में छलांग लगा दी।

पोखर पर जुटे सैकड़ों लोग, नहीं आती थी किसी को तैराकी

दोनों भाइयों को डूबते देख दूसरे बच्चे भागकर टोले में पहुंचे। गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। आनन फानन में लोग पोखर की ओर दौड़े, पोखर किनारे सैकड़ों की भीड़ जुट गई। तबतक बच्चे उपला रहे थे। लेकिन वहां जुटे लोगों में किसी को तौरना नहीं आता था। इसके कारण कोई पानी में नहीं उतरा। जबतक तैराक मौके पर पहुंचकर दोनों भाई को पानी से बाहर निकालते तबतक काफी देर हो चुकी थी।

गांव में नहीं जला चूल्हा, पसरा मातम

घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया हुआ है। सोमवार रात गांव में चूल्हा नहीं जला, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि चिन्टू मंडल को तीन पुत्र थे, जिसमें दो की जान चली गई। दोनों बच्चे मध्य विधायल भदई में पांचवीं व दूसरी कक्षा में पढ़ाई करते थे। पिता दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं।

Input : live hindustan

Advertisment

29 thoughts on “मुजफ्फरपुर : बड़े भाई को डूबते देख छोटे ने लगाई छलांग, दोनों की गई जान”
  1. You are really a just right webmaster. The site loading velocity is
    amazing. It sort of feels that you’re doing any unique trick.
    Also, the contents are masterwork. you have done
    a magnificent task on this subject! Similar here: e-commerce
    and also here: Zakupy online

  2. Kobe Bean Bryant https://kobebryant.prostoprosport-ar.com is an American basketball player who played in the National Basketball Association for twenty seasons for one team, the Los Angeles Lakers. He played as an attacking defender. He was selected in the first round, 13th overall, by the Charlotte Hornets in the 1996 NBA Draft. He won Olympic gold twice as a member of the US national team.

  3. Экспертиза ремонта в квартире https://remnovostroi.ru проводится для оценки качества выполненных работ, соответствия требованиям безопасности и стандартам строительства. Специалисты проверяют используемые материалы, исполнение работ, конструктивные особенности, безопасность, внешний вид и эстетику ремонта. По результатам экспертизы составляется экспертное заключение с оценкой качества и рекомендациями по устранению недостатков.

  4. Larry Joe Bird https://larry-bird.prostoprosport-br.com American basketball player who spent his entire professional career in the NBA ” Boston Celtics.” Olympic champion (1992), champion of the 1977 Universiade, 3-time NBA champion (1981, 1984, 1986), three times recognized as MVP of the season in the NBA (1984, 1985, 1986), 10 times included in the symbolic teams of the season (1980-88 – first team, 1990 – second team).

  5. Sweet Bonanza https://sweet-bonanza.prostoprosport-fr.com is an exciting slot from Pragmatic Play that has quickly gained popularity among players thanks to its unique gameplay, colorful graphics and the opportunity to win big prizes. In this article, we’ll take a closer look at all aspects of this game, from mechanics and bonus features to strategies for successful play and answers to frequently asked questions.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *