मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र से लूट की योजना बनाते 5 शातिर लुटेरों को हथियार के साथ पकड़ा है. ये लुटेरे हाईवे पर राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करते थे. मामले की जानकारी प्रेस वार्ता मे वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दी.
उन्होंने बताया की नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं पूर्वी पुलिस उपाधीक्षक मनोज पांडे को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित लीची गाछी से पांच लुटेरों को 1देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा, लूटी हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, एक किलो चरस, एक किलो गांजा व लूटी हुई वस्त्र के साथ पकड़ा. ये लूटेरे अहियापुर बोचहा समेत कई थाना क्षेत्रों में राहगीरों से लूटपाट एवं छिनतई करते थे.
इनकी पहचान अभिषेक कुमार व रामदास स्थानीय विजय छपरा, दिपेश कुमार व सुनील कुमार खानपुर उर्फ बैद्यनाथपुर, के अलावा गौतम कुमार गरहा के रूप मे हुई है. पूछताछ करने पर एक अपराधी की संलिप्तता कपड़ा व्यवसायी सुधीर सहनी की हत्या में आयी है। वहीं अन्य चार सीएसपी और निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना में शामिल थे।