मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को आज दोहरी सफलता मिली है. जिसके तहत मुजफ्फरपुर पुलिस के हाथों आज 7 अपराधी लग गए. ये अपराधी लूट की घटना को अक्सर अंजाम देते थे. बाहर से आये पैसेंजर इनका मुख्य शिकार बनते थे.
मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की अहियापुर के एसकेएमसीएच के पास कुछ अपराध कर्मी अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं। उक्त सूचना कि सत्यापन को लेकर नगर डीएसपी के नेतृत्व में अहियापुर पुलिस के द्वारा टीम गठित कर जब छापेमारी किया गया तो मौके से 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद तलाशी के क्रम में गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से बरामद 1 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, लूट के पंद्रह सौ रुपये, और एक टेम्पू जिससे यह लोग पैसेंजर को बैठाकर रास्ते में लूटपाट करते हैं बरामद की गई. इस तरह कई लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार अपराध कर्मियों का नाम कांटी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अरमान पिता मोहम्मद इलियास दूसरा मोहम्मद आलम हुसैन पिता मोहम्मद मंजूर साह अहियापुर थाना क्षेत्र निवासी तीसरा नंदकिशोर सहनी पिता गणेश सहनी अहियापुर थाना क्षेत्र निवासी, वही फरार अपराधी का नाम सुरेंद्र सहनी पिता गरीबनाथ सहनी जो अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढ़ाब निवासी है।
वही दूसरी सफलता अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर पुल के पास मिली. किसी बड़ी घटना अंजाम देने के लिए जुटे चार अपराध कर्मियों को छापेमारी के दौरान हथियार कारतूस एवं मादक पदार्थ चरस के साथ धर दबोचा गया। इसके बाद गिरफ्तार अपराध कर्मियों से तलाशी के क्रम में बरामद किया गया समान एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक किलो मादक पदार्थ चरस, एक मोटरसाइकिल, अलग-अलग कंपनी के 5 मोबाइल फोन
वही पुलिस को देखते हैं तीन अपराधी मौके से फरार हो गया फ़रार अपराधी का नाम अभिषेक कुमार पिता कुमोद यादव, शमशाद, रंजीत कुमार। फरार अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पांच गिरफ्तार अपराधियों का नाम मौसम कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार और अविनाश कुमार है. इसके साथ ही दो अन्य अपराधी भी मोबाइल छिनतई जैसी घटना में धर दबोचा गया हैं, इन सभी गिरफ्तार अपराधियों को आगे की कारवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।