हैदराबाद पुलिस ने रविवार को नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके से फिल्म अभिनेता सोनू सूद की संस्था से जुड़े बैंक खाते से फ्रॉड मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान चंदन पांडेय के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यह बात सामने आई है कि चंदन के आधार कार्ड से सोनू सूद से संबंधित एक बैंक के खाते से 60 हजार रुपये की निकासी की गई है।
हालांकि चंदन का कहना है कि ये रुपये उसने किसी दूसरे के कहने पर निकाले थे। इसके एवज उसे कुछ कमीशन मिला था। मुजफ्फरपुर के चंदन का स्टेशन रोड में जेनरल स्टोर है। वहां वह आधार कार्ड से खाते से पैसा निकासी का भी काम करता है। इसके एवज उसे कमीशन मिलता है।
बता दें कि कोरोना काल में सोनू सूद जरूरतमंदों को मदद करने को लेकर सुर्खियों में आए थे। कहा जा रहा कि सोनू सूद की ही संस्था के ये रुपये थे, जिसे फ्रॉड के जरिए निकाला गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े और कई आरोपितों के नाम सामने आए हैं और हैदराबाद की पुलिस उत्तर बिहार के सीतामढ़ी समेत विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है। इधर, स्कार्पियो सवार सादे लिबास में आई पुलिस द्वारा चंदन को पकड़े जाने से इलाके में उसके अपहरण की अफवाह फैल गई। नगर थाने की पुलिस को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। दोपहर बाद पूरा मामला जब सामने आया तो इलाके के लोग शांत हुए।
Input: Dainik Jagran