मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में बाढ़ पूर्व जागरूकता एवं तैयारी के उद्देश्य से बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान (1 से 7 जून-2021 तक) आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
एक जून को जिले में उपलब्ध सभी मोटर बोट की जांच कर आवश्यकतानुसार मरम्मती तथा परिचालन कार्य किये जाएंगे। वही 2 जून को विभिन्न आपदाओं की रोकथाम एवं बाढ़ के प्रबंधन में युवाओं की भूमिका पर ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें एन वाई के, रेड क्रॉस, स्काउट एंड गाइड एन एस एस, एनसीसी एवं यूनिसेफ से जुड़े हुए युवा पार्टिसिपेट करेंगे।
3 जून को सामुदायिक किचेन/आपदा राहत केंद्र के कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संचालन हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही 4 जून को बाढ़ प्रबंधन एवं पूर्व चेतावनी प्रणाली में मीडिया की भूमिका विषय पर मीडिया प्रतिनिधियों हेतु ऑनलाइन संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘आइए पर्यावरण को संरक्षित कर आपदाओं /बाढ़ के प्रभावों को कम करें’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी प्रविष्टि हेतु आवेदन [email protected] पर लिए जाएंगे।
6 जून को गोताखोरों, नाव मालिकों, नाविकों, राहत बचाव दलों हेतु बाढ़ प्रबंधन तथा नाव दुर्घटना में डूबने से होने वाली घटनाओं की रोकथाम हेतु उन्मुखीकरण -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
वही 7 जून को सभी अंचल कार्यालयों पर आपदा प्रबंधन, बाढ़ कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मी, गोताखोरों, नाव मालिकों, नाविकों, स्वयंसेवकों, शिक्षकों, रसोई कर्मियों,एवं अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों हेतु विशेष कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा