मुजफ्फरपुर, होली मे खपाने के लिए जँहा शराब माफिया शराब जुटाने मे जुटे है. वही पुलिस और मद्ध निषेध विभाग उनकी कमर तोड़ने मे लगे है. शराब पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल भी जिले मे लगातार जारी है.
आसमान के साथ-साथ जमीन पर भी निगरानी सख्त करने के लिए मद्य निषेध विभाग द्वारा पुलिस विभाग को 25 मोटरसाइकिल दिए गए है. इन 25 टीमों द्वारा मध निषेध पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर लगातार गश्ती करते हुए शराब के अवैध कारोबार में लिप्त तत्वों को दबोचा जाएगा।
इन सभी 25 मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिसकर्मियों को जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि मद्ध निषेध पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर न केवल आसमान से निगरानी की जा रही है बल्कि जमीन पर भी ऐसे तत्वों को दबोचने की दिशा में प्रभावी कार्य करने के लिए उक्त टीमों को रवानगी की गई है। मौके पर उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।
https://www.limestoneholiday.com/thought-verb/https://tabiwari.com/toko-jual-kasur-terdekat/-识别lc79W
9eprqdzL搂3t2:识别号 Top 11 casino trực tuyến uy tín cho trải nghiệm an toàn 2024https://www.sangobaongoc.com
6hmlgqvI伎js7:识别号 Top 5 Game Casino Trực Tuyến Uy Tín Dược Yêu Thích Nhất Việt Nam 2024https://www.myphamnewdays.com