विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पौधों की देखभाल और जागरूकता के लिए मेहंदी, रंगोली और प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। विदित हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम जीविका द्वारा सभी समूहों में चलाया जा रहा है. जिससे जीविका से जुड़ी दीदियाँ पर्यावरण सुरक्षा में अपना अहम योगदान निभा सके।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों के संकुल स्तरीय संघ में दस हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी जीविका दीदियों ने अपने कंधों पर रखी है । इससे पहले भी मिशन ढाई करोड़ में जीविका दीदियाँ वृक्षारोपण कर चुकी हैं और पर्यावरण संतुलन में अपना अहम योगदान निभा रही है। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम मुसहरी संजीव सिंह, मुरौल बीपीएम अर्चना शर्मा, सकरा बीपीएम मोहम्मद कैफुल्लाह, कूढ़नी बीपीएम मनीत सिंह, बन्दरा बीपीएम राजीव रंजन, साहिबगंज बीपीएम दिलीप कुमार, पारु बीपीएम अजय कुमार, सरैया बीपीएम नागेंद्र राम, बोचाहां बीपीएम संजीव रंजन, कटरा बीपीएम जीवच कुमार, औराई बीपीएम राकेश कुमार, मीनापुर बीपीएम प्रणव कुमार, मोतीपुर बीपीएम विशाल कुमार,मड़वन बीपीएम शराफत अली, गयघाट से आलोक कुमार और काँटी से राकेश कुमार ने जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा के नेतृत्व में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।

जबकि जिला स्तर पर सामाजिक विकास प्रबंधक मशहूर अहमद और संचार प्रबंधक राजीव रंजन के साथ ही सभी प्रबंधकों ने अपने-अपने प्रखंड के वरीय प्रभार के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments are closed.