Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ पुलिस का शर्मनाक चहेरा सामने आया है. जीआरपीएफ पुलिसकर्मियों को बरौनी ग्वालियर ट्रेन में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में बी 03 बोगी के 14 नंबर सीट से मिला था. जिसके बाद उन्होंने शव को बिना किसी सुरक्षा के ठेले पर रखवाकर भेज दिया.
दरअसल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ पुलिस ने बरौनी ग्वालियर ट्रेन में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में बी 03 बोगी के 14 नंबर सीट संदिग्ध स्थिति में बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए खोजबीन शुरू दी. जिसके बाद मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना इलाके के पिपरा गाव निवासी अजित कुमार मिश्रा के रूप हुई थी. इसके बाद पुलिस ने उनकी मौत की जानकारी उनके परिजनों को दे दी थी.
इसके बाद पुलिस ने शव को ठेले पर रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ठेले पर इस तरह से शव को जाते देखकर हर किसी के दिल में गुस्सा था, लेकिन इसके बाद भी जीआरपी पुलिस ऐसे ही शव को लेकर गई.
वहीं मृतक की मौत कैसे हुई है इस पर पुलिस का कहना है कि वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहें हैं. इसके अलावा अभी तक उन्होंने कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. फिलहाल लोगों के दिल में शव को इस तरह से ले जाने को लेकर गुस्सा है.
Source : zee news