पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन के लिए आईओसीएल ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय व पूसा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के बेला, मिठनपुरा, शेरपुर सहित एनएच-28 से सटे माेहल्लाें के 35 हजार घरेलू उपभाेक्ताओं से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। तीन से चार माह में आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पीएनजी 55.50 रुपए प्रति किलाेग्राम मिलेगा। कुछ माह में वैशाली व सारण जिले के शहरी इलाकाें में भी पीएनजी पहुंचाने का दावा किया है।

कनेक्शन के लिए चार तरह की है डोमेस्टिक स्कीम

स्कीम ए- आईओसीएल काे 6618 रुपए देने के बाद आगे काेई शुल्क नहीं देना हाेगा। इसमें 6000 रुपए रिफंडेबल व 500 रुपए सिक्यूरिटी डिपॉजिट व 118 रुपए जीएसटी के साथ प्रशासनिक शुल्क है।

स्कीम बी- 3913 हजार रुपए देने के बाद 250 रुपए प्रति माह दाे वर्ष तक देने हाेंगे। इसमें 3000 रुपए रिफंडेबल व 500 रुपए सिक्यूरिटी डिपॉजिट तथा 413 रुपए जीएसटी है।

स्कीम सी- 1775 रुपए देने के बाद चार साल तक प्रत्येक माह 250 रुपए देने हाेंगे। इसमें 500 रुपए सिक्यूरिटी डिपॉजिट व 1275 रुपए जीएसटी के साथ प्रशासनिक शुल्क है।

स्कीम डी- पीएनजी कनेक्शन के लिए 618 रुपए देने के बाद 60 रुपए प्रति माह (कनेक्शन रहने तक) देने हाेंगे। इसमें 500 रुपए सिक्यूरिटी डिपॉजिट व 118 रुपए जीएसटी के साथ प्रशासनिक शुल्क है।

Input: Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *