शहर में पहली बार 3 लेन का ड्रेनेज बन रहा है। बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक के बीच इसका काम शुरू कर दिया गया है। एक ही ड्रेनेज में 4 फीट नाला पानी निकासी के लिए रहेगा। बाकी दोनों सतह यूटिलिटी सर्विस के लिए रहेंगे। जिसमें एक में गैस पाइप, पानी की सप्लाई तो दूसरे में अंडरग्राउंड केबल व अन्य सुविधा रहेगी। 38 करोड़ 75 लाख की लागत से बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, इमलीचट्टी होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन तक सड़क व ड्रेनेज बन रहा है।
स्मार्ट सिटी मिशन से बन रहे इस रोड में कोई खंभा नहीं रहेगा। बिजली केबल अंडरग्राउंड होंगे। आनेवाले समय में गैस पाइपलाइन भी अंडरग्राउंड होनी है। इसे लेकर 3 लेन का ड्रेनेज बनाया जा रहा है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि लेगों की बेहतर सुविधा के लिए एेसा ड्रेनेज बनाया जा रहा है।
केबल होंगे अंडरग्राउंड : बैरिया से टाउन थाना तक सड़क भी बन रही
Source : Dainik Bhaskar