पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर नेता शरद यादव की तबियत ज्यादा बिगड़ गई है. उन्हें वेंटिलेटर पे रखा गया है. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे है. फिलहाल वे अपने घर पर ही इलाजरत हैं. जँहा डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. ज्ञात हो की शरद यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. और सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं !

3 thoughts on “पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की तबियत बिगड़ी, वेंटिलेटर पे डॉक्टर्स की टीम कर रही देखभाल”
  1. Whats Taking place i am new to this, I stumbled upon this I have found It positively useful and it has helped me out loads. I’m hoping to contribute & assist different customers like its aided me. Good job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *