मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2020-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा इसी वर्ष होगी। सत्र नियमित करने को लेकर विवि की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए 13 से 20 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरा जाएगा। साथ ही दिसंबर में परीक्षा होगी।

परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि फार्म भरने के समय विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी देना अनिवार्य होगा। एक आइडी से एक ही विद्यार्थी फार्म भर सकेंगे। प्रपत्र भरने के बाद उसका ¨पट्रआउट निकालकर खुद जांच करेंगे। कोई गड़बड़ी होने पर विद्यार्थी उसमें स्वयं से सुधार कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान संबंधित मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी जाएगा। इसके बाद सुधार की प्रक्रिया पूरी होगी। यह सुविधा भुगतान करने के 48 घंटे तक ही उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि इसबार एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी को देखते हुए कालेजों को निर्देश दिया जाएगा कि विद्यार्थियों की ओर से भरे गए परीक्षा फार्म को गहनता से सत्यापित करें। यदि वहां से गलत जानकारी आएगी और एडमिट कार्ड उसी आधार पर तैयार हो जाएगा तो फिर सुधार मुश्किल है। विद्यार्थियों को भी ध्यान रखना होगा कि आनर्स और वैकल्पिक विषयों को चुनते समय सावधानी बरतें। यह परीक्षा ओएमआर सीट पर नहीं होगी। इसमें छात्र-छात्रओंको दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। अगले वर्ष प्रथम महीने में इसका परिणाम जारी हो सकता है। सत्र को नियमित करने के लिए सिर्फ एक परीक्षा में ओएमआर सीट व्यवस्था लागू की गई थी।

विवि की ये परीक्षाएं हैं लंबित:

स्नातक सत्र- 2020-23 प्रथम वर्ष

पीजी- सत्र-2018-20 चतुर्थ सेमेस्टर

Source : Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *