आरडीएस कॉलेज में नवनिर्वाचित अधिसभा के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने सभी सीनेट सदस्यों को अंगवस्त्रम, फूल का पौधा और कॉलेज की पत्रिका ‘वर्तिका’ देकर सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि सीनेट सदस्यों की उपस्थिति से कॉलेज गुलजार हो उठा है। शैक्षणिक और नेतृत्वकारी ऊर्जा का संचार हुआ है। आगे इन सीनेट सदस्यों के सामूहिक प्रयास से शिक्षक एवं छात्रों की समस्या का हल होगा। इसके साथ ही कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक माहौल को गति देने में काफी मदद मिलेगी।

सभी नवनिर्वाचित सीनेटरों ने कहा कि शिक्षक हित और छात्र हित के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। किसी भी स्थिति में सत्ता पक्ष की मनमानी नहीं चलने देंगे। शिक्षक संघ को मजबूत करना हम सबों की प्राथमिकता में होगा। बूटा, बूस्टा, संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ एवं राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संगठन से जुड़कर कार्य करेंगे।

सीनेटर डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि आगे शिक्षकों के सामने काफी चुनौतियां आने वाली है। शिक्षा में निजीकरण का दौर एक खतरनाक संदेश दे रहा है। इनका डटकर मुकाबला करना होगा। संघ के माध्यम से ही इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। सीनेटर डॉ संजय कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षक हित और छात्र हित का कार्य मजबूत संगठन से ही हो सकता है। संघ संगठन की मजबूती ही सीनेटरों की मजबूती होगी ।

सभी सीनेटरों ने सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए प्राचार्य मैडम समेत कॉलेज के सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। यह सम्मान समारोह सभी शिक्षकों के लिए एकजुट होने का संदेश है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमएन रिजवी ने किया। मौके पर सीनेटर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ जयकांत सिंह, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ उदय कुमार, डॉ विनोद बैठा, डॉ रेनू बाला, डॉ विजेंद्र झा, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ रेशमा सुल्ताना, डॉ भारत भूषण, डॉ रवि शंकर सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी, डॉ केरकेटा मौजूद रहे।

19 thoughts on “नवनिर्वाचित सीनेटरों ने कहा एकजुट होकर शिक्षक और छात्रहित में करेंगे कार्य।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *