Schools Colleges Reopen in Bihar: बिहार में सात फरवरी से सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार में कमी आने के बाद बीते मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने आदेश जारी कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि पूरी क्षमता के साथ स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे. ऐसे में एक बार फिर से ऑफलाइन कक्षा की व्‍यवस्‍था फिर से बहाल हो जाएगी. इससे पहले जान लें ये जरूरी बातें.

हालांकि शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसका अंतिम निर्णय आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक में लिया जाएगा. विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के स्‍कूल और कॉलेज खुल जाएंगे. शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी, शिक्षा विभाग यही चाहता है.

जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें

• सभी बच्चे स्कूल में मास्क लगाकर जाएं.
• कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को भी इसका ख्याल रखना होगा.
• स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय या कोचिंग संस्थान के कर्मचारियों को भी इसका ख्याल रखना होगा.
• स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय या कोचिंग संस्थान सौ फीसद उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे.
• अभी तक 50 फीसद कर्मचारियों के साथ ही कार्यालय खुल रहे थे.

कई दिनों से हो रही थी मांग

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्‍या काफी तेजी से बढ़ने लगी थी, इसको देखते हुए सभी शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया था. कोरोना के केस घटने के बाद प्राइवेट स्‍कूल एसेासिएशन, कोचिंग संस्‍थानों की ओर से मांग की जाने लगी कि शिक्षण संस्‍थान खोले जाएं.

Source : abp news

9 thoughts on “Bihar Schools Reopen : बिहार में 7 फरवरी से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जान ले महत्वपूर्ण बातें”
  1. Скачать свежие новинки песен https://muzfo.net 2024 года ежедневно. Наслаждайтесь комфортным прослушиванием, скачивайте музыку за пару кликов на сайте.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *