मुजफ्फरपुर, केन्द्र सरकार की ओर से 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के आदेश जारी किये गए थे. मगर लोगो और स्कूल प्रभंधन मे उहापोह की स्तिथि थी. जिसे मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने क्लियर करते हुए निर्देश जाहिर कर दिया. जिलाधिकारी ने कहा की जब तक सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आता, तब तक स्कूल बंद रहेंगे. मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने कहा की राज्य सरकार की और से कोई भी एसओपी जारी नहीं की गई है की 15 अक्टूबर से स्कूल खोलना है. ऐसे में स्कूल बंद ही रहेंगे. चाहे वह सरकारी स्कूल हो या निजी। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने आगे कहा की स्कूल पहले की तरह कक्षा 9-12वीं तक के बच्चों के लिए डाउट क्लियरिंग क्लास चला सकते हैं। वह भी अभिभावकों की अनुमति से. किसी भी बच्चे को जर्बदस्ती नहीं बुलाना है. आपको बता दे की शहर के कई प्राइवेट स्कूल ने अभिभावकों को 15 अक्टूबर से बच्चों को भेजने का नोटिस भी जारी किया था।