मुजफ्फरपुर, 28 नवंबर को रामदयालु सिंह महाविद्यालय में “रामदयालु सिंह स्मृति दिवस” धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी हेतु सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं कर्मचारियों की बैठक प्राचार्य कक्ष में हुई।
प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने बताया कि 28 नवंबर को रामदयालु बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व के स्मृति में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्राचार्यगण, सेवानिवृत शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र, समाजसेवी, साहित्यकार आदि भाग लेंगे। इस अवसर पर “रामदयालु बाबू स्मृतिका” का भी विमोचन किया जाएगा। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही “रामदयालु स्मृति वाटिका” में पौधारोपण भी किया जाएगा।
रामदयालु सिंह महाविद्यालय की स्थापना बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रेरणा से उनके मंत्रिमंडल के सदस्य स्वर्गीय महेश प्रसाद सिंह एवं मुजफ्फरपुर जिला के स्वर्गीय महंत दर्शन दास के द्वारा बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष एवं स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत रामदयालु बाबू की स्मृति में 17 जुलाई 1948 को हुआ था।