विद्यालय के बच्चे अब चख सकेंगे जीविका दीदी के हाथों से बने खाने का स्वाद

चारों विद्यालयों के सफाई की जिम्मेदारी जीविका के हवाले

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका के द्वारा अब जिले के चार एससी एसटी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जीविका दीदी के हाथों से बने खाने का स्वाद चखने का अवसर मिलेगा । इसके साथ ही चारों विद्यालय में साफ सफाई का भी जिम्मा जीविका दीदियों के हाथों में दिया गया है। इस अवसर पर प्लस टू राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय पोखरैया सरैया में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राजवाड़ा ,बोचहां और मुरौल के विद्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया ।

सरैया में मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी प्राणव कुमार ने की। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ जिला अधिकारी प्रणव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरैया शत्रुंजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह और जीविका डीपीएम अनिशा के साथ ही क्रांति सीएलएफ की दीदियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अवसर है जहां जीविका से जुड़ी दीदी अपने बच्चों के लिए घर जैसा खाना साफ सफाई के साथ देने का काम करेंगी। इसके साथ ही विद्यालय परिसर के साफ सफाई का भी व्यवस्था सुचारू रूप से दीदियों द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने दोपहर का भोजन भी बच्चों के साथ किया।

इस कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी ने जीविका के सहयोग से जिले के चार एससी एसटी विद्यालयों में चलने वाले दीदी की रसोई और सफाई घर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही कहा की उम्मीद है जीविका के माध्यम से विद्यालय में बेहतर खान-पान और स्वच्छता की मिसाल कायम होगी । इससे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार ने जीविका द्वारा प्रखंड में हो रहे कार्यों की सराहना की और विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णदेव राम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। क्रांति महिला संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्ष संजू देवी सचिव रतन देवी कोषाध्यक्ष चिंता देवी के द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को पौधा और उपहार भेंट किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने किया। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक नागेंद्र राम, रितेश कुमार, मनीष कुमार, शोभा शाह, उज्जवल कुमार, विकास कुमार, अंबरीन आज़ाद, रितिक जेना, आनंद शंकर, अनु कुमारी, चुन्नू कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार सहित कई जीविका दीदियाँ और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

6 thoughts on “मुजफ्फरपुर जिले के चार एससी एसटी विद्यालयों में शुरू हुआ जीविका दीदी की रसोई”
  1. Congratulations for the informative content; it was highly worthwhile. Thank you for the exceptional post; it was an excellent read. I appreciate your blog post; continue your diligent efforts. 🙂

  2. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *