मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए आयोजित 3 दिवसीय आईटी एवम कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. यह प्रशिक्षण आईक्यूएसी और कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स और बीसीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है.
उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि वर्तमान समय में सभी लोगों को कम्प्यूटर की जानकारी रखने की जरूरत है. आधुनिक युग में कम्प्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. प्रो राय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन पेपरलेस ऑफिस बनाने के लिए प्रयासरत है तथा शीघ्र ही कॉलेज ऑनलाइन सीएलसी निर्गत करेगा.
उन्होंने कहा कि सभी विभागो के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है तथा कर्मचारियों के इस प्रशिक्षण से विभागीय स्तर पर कंप्यूटर संबंधित काम तथा स्मार्ट क्लास रूम में कक्षा संचालन में भी इनसे मदद मिलेगी. प्रो राय ने कहा कि इन कर्मचारियों के कंप्यूटर प्रशिक्षण से कॉलेज के नैक मूल्यांकन संबंधित तैयारियों में भी इनकी सक्रिय भूमिका होगी.
इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो टीके डे ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और बीसीए विभाग द्वारा इस तरह का तकनीकी प्रशिक्षण हर वर्ष आयोजित किया जाता है. आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो राजीव कुमार ने बताया कि कर्मचारियों का प्रैक्टिकल सेशन कंप्यूटर सेंटर में आयोजित किया जाएगा. मौके पर प्रो गोपाल जी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ मयंक मौसम, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, रणविजय कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।