मुजफ्फरपुर, रामदयालु सिंह महाविद्यालय इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एन रजवी के सुपुत्र हस्सान निजाम हाशमी ने नीट की परीक्षा में 645 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 8646 एवं सामान्य कोटि में 4253 रैंक लाकर मुजफ्फरपुर जिले का नाम रौशन किया है। इस सफलता से माता-पिता, शिक्षक, मित्र एवं संबंधी सभी गदगद हैं। सभी बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ एक अच्छे डॉक्टर बनने की दुआएं दी।
हस्सान ने बताया कि यह सफलता उसको दूसरे प्रयास में मिली है। मुजफ्फरपुर नॉर्थ प्वाइंट (10वीं), सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल दिल्ली (12वीं), तथा एलेन कोटा के शिक्षकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “मैंने दो साल तक स्मार्टफोन को टच नहीं किया। एनसीईआरटी और एलेन माड्यूल्स की मदद से योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन किया। मेजर और माइनर टेस्ट में सिली मिस्टेक पर हमेशा ध्यान दिया। छह घंटे सोने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहा। डॉक्टर बनने की चाह ने कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। पक्के इरादे के साथ पढ़ाई किया। अब्बू- अम्मी ने अध्ययन के लिए हमेशा सकारात्मक वातावरण बनाए रखा और प्रेरित करते रहे “तुम कर सकते हो”