मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज के फारसी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सैयद नकी अब्बास (कैफी) को फारसी भाषा एवं साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ईरान सरकार के प्रतिष्ठित “सादी एवार्ड” से विभूषित किया गया है.

डॉ कैफ़ी की उपलब्धि पर बधाई देते हुए लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की लंगट सिंह कॉलेज के फारसी विभाग की समृद्ध विरासत रही है तथा वर्ष 1927 में फारसी भाषा को लोकप्रिय बनाने हेतु बज्म _ए _ फारसी सोसायटी के गठन से संबंधित कागजात कॉलेज लाइब्रेरी में मौजूद है.

प्रो राय ने कहा भारत में अंग्रेजों के आगमन से पहले फारसी सरकारी कामकाज की मुख्य भाषा रही थी तथा फ़ारसी के ऐतिहासिक प्रभाव के साक्ष्य भारतीय उपमहाद्वीप की कुछ भाषाओं पर इसके प्रभाव की सीमा में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा यह एवार्ड डॉ. कैफी के लिये प्रेरक का कार्य करेगा और वे फारसी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते रहेंगे.

डॉ. कैफी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से फारसी साहित्य में स्नातकोत्तर एवं पी-एच. डी. की उपाधियाँ प्राप्त करने के पश्चात्‌ संस्कृति मन्त्रालय, केन्द्र सरकार की प्रतिष्ठित “टैगोर नेशनल स्कॉलरशिप” भी सफलतापूर्वक सम्पन्न की है और अब तक उनकी फारसी शायरी के कई संग्रह भारत और ईरान से प्रकाशित हो चुके हैं.  

ईरान सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा दिया जाने वाला ये अवार्ड डॉ. कैफी को दिल्ली के ईरान कल्चर हाउस में 7 फरवरी को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया. डॉ कैफ़ी को इस अवार्ड के लिए बधाई देने वालो में मुख्यरुप से प्रो टीके डे, प्रो राजीव कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ इम्तियाज, डॉ हफीज आदि शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *