मुजफ्फरपुर, बिहार मे शराबबंदी को सख़्ती से लागू करने के लिए प्रशासन हर तरह की कोशिश कर रहीं है. लेकिन तस्कर एक कदम आगे ही चल रहें है. नित्य नये तरीके से जँहा तस्करी कर रहे है. वही शराब को छुपाने के लिए भी नये नये अड्डे तलाश करते रहते है. ऐसा ही एक मामला आज दरभंगा मे देखने को मिला.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दरभंगा पुलिस ने रविवार की सुबह 4:00 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल डीएमसीएच के बॉयज हॉस्टल के मेस से 99 कार्टून शराब बरामद किया है. साथ ही एक पिकअप एवं उसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले की पुष्टि दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने की है. बताया गया कि वैन के ड्राइवर मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है. शराब की पेटियां कहां से आई थीं, और किसके द्वारा यह खेप मंगायी गयी थी, इसकी भी जांच की जा रही है.