अररिया: जिले के जोकीहाट प्रखंड के अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगवानपुर में मंगलवार को पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने पर गुस्साए अभिभावक तलवार लेकर स्कूल जा पहुंचा. उसने तलवार लहराते हुए स्कूल के हेडमास्टर के साथ गाली-गलौज की और तलवार से काट देने की धमकी दी. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. तलवार लेकर स्कूल पहुंचा युवक अपने बच्चे को पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित है. उसने हेडमास्टर को धमकाते हुए पोशाक और किताब की राशि देने की मांग की है. साथ ही नहीं देने पर तलवार से काट देने की धमकी भी दी है.

इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर मो. जहांगीर ने जोकीहाट थाना में लिखित आवेदन दिया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. जहांगीर आलम ने बताया कि स्कूल के बगल में ही रहने वाला अकबर नामक व्यक्ति करीब एक साल पहले से स्कूल के शिक्षकों के साथ गाली-गलौज कर मिड डे मील के राशन का सामान और रुपये जोर जबरदस्ती से मांगा करता है. वह स्कूल से सामान की चोरी कर बाजार में बेच देता है.

50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप

प्रधानाध्यापक ने बताया कि 05 जुलाई को जीतू चौक पर स्कूल भेंडर याकूब की किराना दुकान पर अंडा की खरीदारी के लिए पहुंचा था. उसी समय अकबर दुकान पर पहुंचा और 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने लगा. जेब में रखे पैसे भी उसने जबरदस्ती लूट ली. इस दौरान धमकी देते हुए अपने घर की तरफ दौड़ गया और घर से तलवार लेकर बीच रास्ते में बैठ गया. इसी क्रम में अंडा खरीद कर स्कूल लौटने के क्रम में देखते ही जान मारने की धमकी देते हुए तलवार लेकर दौड़ पड़ा, जिसके बाद वापस किराना दुकान पहुंचकर अपनी जान बचाई.

बच्चे को किताब और पोशाक की राशि नहीं मिली

वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकबर के बच्चे उसी विद्यालय में पढ़ते हैं, लेकिन अब तक उसके बच्चे को किताब और पोशाक की राशि नहीं मिली है. इस वजह से आक्रोशित होकर अकबर तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया और शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं इस दौरान अकबर ने धमकी देते हुए कहा कि उसके बच्चे को 24 घंटे के अंदर पैसा चाहिए. इधर, जोकीहाट थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कहा है कि विद्यालय की तरफ से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.

Source : abp news

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *