Bihar Board Matric Result 2022: आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर मैट्रिक (Bihar Board Matric) के परिणाम (BSEB 10th Results 2022) जैसे ही जारी हुए वैसे ही आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो गई. खबर है कि 97.4% अंक के साथ औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने टॉप किया है. परीक्षा देने वाले कुल 79.88% छात्र पास हुए हैं.
टॉपर्स को ऐसे किया जाता है सम्मानित
बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया जाता है. पिछले साल 10वीं कक्षा के टॉपर्स की लिस्ट में 101 छात्रों को शामिल किया गया था. इन टॉपर छात्रों को नकद पुरस्कार से लेकर लैपटॉप, नोटबुक आदि इनाम के तौर पर दिए गए थे. इस साल भी टॉपर्स को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल टॉप करने वाले छात्र को एक लाख रुपए का इनाम दिया गया था. वहीं दूसरी रैंक लाने वाले छात्र को 75 हजार और थर्ड रैंक वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया गया था.
टॉपर को एक लाख का इनाम
बिहार सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी. सेकेंड टॉपर को सरकार 75 हजार रुपए , एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी. थर्ड टॉपर को सरकार 50 हजार रुपए ,एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी.
टॉप 10 में 47 छात्र शामिल
बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 के बीच आयोजित हुई थी. पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 78 फीसदी रहा था. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में कुल 47 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.
ये हैं 8 टॉपर
1- रामायणी रॉय, पटेल हाई स्कूल दौडनगर, औरंगाबाद- 487 नंबर
2- सानिया कुमारी, परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल राजौली, नवादा- 486 नंबर
3- विवेक कुमार ठाकुर, न्यू अपग्रेड हाई एससी सिधप परसाही लादानिया, मधुबनी- 486 नंबर
4- प्रज्ञा कुमारी, उत्क्रमित एम एस बाजार वर्मा गोआह, औरंगाबाद- 485 नंबर
5- निर्जला कुमारी, महादेव हाई स्कूल, खुसरूपुर पटना- 484 नंबर
6- अनुराग कुमार, सर्वोदय हाई स्कूल अगियाओं, भोजपुर- 483 नंबर
7- सुसेन कुमार, उत्क्रमित एम एस मिर्जागंज अलीगंज, जमुई- 483 नंबर
8- निखिल कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, केरई- 483 नंबर
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, टॉप 5 में 4 लड़कियाँ शामिल, टॉप 10 में 47 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह. pic.twitter.com/WQVVf5CSq5
— Tirhut NOW (@TirhutNow) March 31, 2022
Source : Zee news