मुजफ्फरपुर, जिले के सभी प्रखंडों की तीन-तीन चयनित स्कूलों में मंगलवार को बच्चों का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा। इस दौरान चयनित स्कूल के छात्र-छात्राओं से गणित और भाषा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को इस सर्वे के संचालन का जिम्मा दिया गया है।

संस्थान ने डीएलएड के प्रशिक्षुओं को इस कार्य का जिम्मा सौंपा है। प्रशिक्षुओं को फील्ड इन्वेस्टिगेटर बनाया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि इस सर्वे में प्रत्येक प्रखंड के तीन-तीन स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा।

बेसलाइन सर्वेक्षण के आंकड़े बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान के मिशन निपुण के तहत दूसरी कक्षा के लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित करने में सहायक होगा। इसकी मानीटर‍िंग राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से कराया जा रहा है।

इसके लिए जिलों के डायट के प्राचार्यों को समन्वयक बनाया गया है। इसके लिए पहले ही मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया है। एक स्कूल से 30-30 बच्चों को ही शामिल किया जाएगा। फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रश्न पत्र लेकर पहुंचेंगे और टेस्ट के बाद इसे वापस जमा कर लेंगे। इसका मूल्यांकन एससीईआरटी की ओर से कराया जाएगा।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *