अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर को आयोजित होने वाले 70वे राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया।

मौके पर उपस्थित जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने कहा कि एबीवीपी ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो कि हर वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करता है। इसी क्रम में आगामी 22 से 24 नवबर को गोरखपुर मे तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा देश मे चल रहे विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्व चर्चा की जाएगी। महानगर मंत्री अभिनव राज ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु भारत का दर्शन होगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के प्रत्येक प्रान्त से विद्यार्थी एवं संगठन पदाधिकारी हिस्सा बनने गोरखपुर की पवन धरती पर पहुंचेंगे।

मौके पर लंगट सिंह इकाई अध्यक्ष निखिल राज, इकाई मंत्री नेहा कुमारी, अन्नू कुमारी,केसर कुमारी, अनमोल चंद्र, आशुतोष सम्राट, अमित कुमार, शुभम कुमार, आरबीबीएम इकाई अध्यक्ष मांशी मिश्रा, कृति कुमारी, तान्या कुमारी, नाजनीन खातून सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *