मुजफ्फरपुर, उत्पाद एवं मद्य निषेध के साथ पुलिस की विशेष टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब धंधे में शामिल अनिल कुमार उर्फ अनिल पटेल समेत दर्जनभर धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ कर शराब के सिंडिकेट से जुड़े अन्य धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद की जा रही है। निशानदेही पर उत्पाद एवं मद्य निषेध के साथ पुलिस की कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने अनिल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बताते हैं कि अनिल के अलावा उत्तर प्रदेश से दर्जनों बार शराब की खेप लाने वाले दो तस्करों को भी पकड़ा गया है। दोनों के पास बैग से 38 बोतल शराब जब्त की गई है। इनकी पहचान अहियापुर के जीनू कुमार और हथौड़ी के शेखर कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। साथ में पढ़े हैं। इस बीच दोनों ने मिलकर शराब का धंधा शुरू कर दिया। बताया गया कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाकर वहां से शराब की खेप ट्रेन से या बस से लेकर यहां दोनों आते थे। इसके बाद इलाके में इसे बेचते थे। इसके अलावा उत्पाद व मद्य निषेध की टीम ने विभिन्न जगहों से नौ धंधेबाजों को भी उठाया है। इनमें सिवाईपट्टी के फेकन राम, राजकुमार सहनी, नागेश्वर सहनी, पानापुर के निर्मल कुमार, मोतीपुर के मोहन साह और भरत चौधरी व एक अन्य है। उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि सभी पर अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अनिल ने उत्पाद इंस्पेक्टर पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ का लगाया था आरोप
गिरफ्तार अनिल पटेल ने ही दो दिन पूर्व उत्पाद एवं मद्य निषेध के इंस्पेक्टर कुमार अभिनव पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्पीड पोस्ट भेजकर शिकायत की थी। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चार दिन पूर्व मिठनपुरा में एक मकान से 91 कार्टन शराब जब्त की गई थी। इस मामले में अनिल समेत अन्य को आरोपित करते हुए अभियोग दर्ज किया गया था। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की कवायद की जा रही है।
इनपुट : जागरण