मुज़फ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया समर्थक व पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच झड़प हुई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट की गई। मारपीट व चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गए। चर्चा है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी किया गया है। घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव गहरा गया है। सूचना मिलने के बाद मनियारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है। एहतियातन कैंप की जा रही है। बताया गया कि नवनिर्वाचित मुखिया व समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया गया था। इसी दौरान पूर्व मुखिया समर्थकों से झड़प हो गई।
घटना में एक पूर्व सरपंच व एक ग्रामीण घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायगी। बता दें कि चार दिन पूर्व चुनाव के दौरान इसी पंचायत से एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया था। उस आरोप था कि मतदान के दौरान वह रुपये बांट कर एक उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने को दबाव दे रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पुलिस द्वारा पूर्व से लंबित शराब मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की बात बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस पूर्व की घटनाओं को जोड़ते हुए सभी विंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Source : Dainik Jagran