मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल परिसर में लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सोमवार को एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे सूचना मिली थी कि प्राथमिक विद्यालय, बगाही में कुछ युवक कहीं लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। उनमें बंगरी का राहुल उर्फ़ दिवाकर भी था।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देख वे लोग भागने लगे। तब पुलिस ने पूरी मुश्तैदी दिखाते हुए चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वही तीन अपराधी भागने मे सफल रहे. पकड़े गए अपराधीयो की पहचान बंगरी के अजय कुमार राय, दारापट्टी करजा के मो. मोसिम उर्फ़ सोनू, मड़वन खुर्द के आकाश कुमार और बगाही के दिलीप कुमार राय के रूप में की गयी है।
पूछताछ में क्रम मे उन्होंने मड़वन-कांटी रोड और मड़वन ब्लाॅक के पास लूटपाट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी में करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार, जमादार हरिकिशोर साह, हवलदार राम विनय प्रसाद और सिपाही गौतम कुमार व रामलाल साह शामिल थे।
A medida que la tecnología se desarrolla cada vez más rápido y los teléfonos móviles se reemplazan cada vez con más frecuencia, ¿cómo puede un teléfono Android rápido y de bajo costo convertirse en una cámara de acceso remoto? https://www.xtmove.com/es/using-android-mobile-phone-for-remote-monitoring-and-shooting/