मुजफ्फरपुर, जिले में एक बार फिर अपराधियों का आतंक बढ़ा हुआ है. गुरुवार रात्रि को कुछ अपराधियों ने एक युवक को पहले बाइक से रौंदने की कोशिश की. इसमें बचने के बाद मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अपराधी बाइक से फायरिंग करते हुए निकल भागे.
घटना सकरा थाना अंतर्गत परशुराम पचदही गांव की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस छानबीन में जुट गई है. मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।
मृत युवक की पहचान मनटुन राम (23) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक शराब माफियाओ ने इस घटना को अंजाम दिया है क्यों की उन्हें शक था की मनटुन पुलिस की मुखबरी कर रहा था. परिजनों का कहना था कि शराब की खेप नई पोखर के बगल में खाली की जाती है। माफियाओं को शक था कि मनटुन पुलिस को इसकी सूचना दे रहा था।
गुरुवार शाम को मनटुन काम से घर लौट रहा था. उसी वक़्त अपराधियों ने उसे बाइक से रौंड दिया. लेकिन उसमे मनटुन बच गया. परिजनों को सूचना मिलने पर वो उसे उठा कर घर लें गए. घटना के एक घंटे बाद जख्मी मनटुन उसी जगह से चप्पल खोजकर लाने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे धर कर मुंह में गोली मार दी। उसके बाद अपराधी मुरादपुर चौक काजीइंडा की ओर भाग गए।