मुजफ्फरपुर, जिले में चोरो का आतंक इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है. नाईट कर्फ्यू का फायदा चोर बड़े आराम से उठा रहे है. शहर से लेकर गाँव तक में इन दिनों चोरो ने कई घरों से लेकर दुकानों तक के ताला तोड़ चुके है. अब इनका निशाना भगवान भी बने. चोरो ने शुक्रवार रात जिले के ब्राह्मपुरा थाना अंतर्गत सर्वेश्वर नाथ मंदिर के मेनगेट के ताले को तोड़कर दानपेटी व देवी-देवताओं के चांदी-सोने के आभूषण चुरा लिए।
घटना की जानकारी तब लगी जब शनिवार सुबह मंदिर के महंत संजय ओझा पूजा-पाठ करने पहुंचे. मेनगेट में लगा ताला टूटा देख उनका माथा ठनक गया. अंदर जाकर देखा तो साइड ग्रिल टूटा हुआ था और मंदिर की दानपेटी गायब थी. साथ ही देवी-देवताओं के चांदी व सोने के आभूषण व पूजा में इस्तेमाल होनेवाले बर्तन भी गायब थे। महंत ने बताया की शुक्रवार रात आठ बजे मंदिर का पट बंद कर घर चले गए थे सुबह में ये नजारा देखने को मिला. उन्होंने बताया की तीन साल पहले ही मंदिर में नया दानपेटी लगा था।
महंत ने इसकी शिकायत उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने से की। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो की मंदिर और ब्रह्मपुरा थाने की दुरी महज चंद कदमो की है. इसके वावजूद चोरो ने मंदिर को बड़े आराम से निशाना बनाया!