मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस क़ो एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात डकैतों को हथियार गांजा और चरस के साथ धर दबोचा है वही चार अपराधी फरार होने मे सफल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के साहेबगंज थाना और जैतपुर ओपी क्षेत्र में बीते दिनों डकैती और लूटपाट की घटना हुई थी. जिसको लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर सरैया SDPO राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मी एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त जानकारी पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने छापेमारी की जिसमे 7 डकैतों को धर दबोचा गया. इनके पास से तलाशी के क्रम में 2 देशी कट्टा, 5 गोली, 5 किलो मादक पदार्थ (गांजा), 1 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ (चरस), 2 मोबाइल फोन और 3 बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार किये गए अपराधियों की पहचान राजकुमार, चंदन खलीफा, उमेश शाह, प्रवेश कुमार, विकास कुमार, टुनटुन महतो और नंदन साहनी के रूप मे हुई हैं. ये अपराधी चकिया, जैतपुर, पारू, गोपालगंज और साहेबगंज थाना में पूर्व की डकैती की घटना में दर्ज कांड में फरार चल रहे थे. साथ ही ये गिरोह मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, वैशाली औऱ चकिया में भी डकैती कर चुके हैं।साथ ही इन लोगों से पूछताछ करने के बाद इनके निशानदेही पर फरार अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।