मुजफ्फरपुर, जिले में अपराधियों का मनोबल इन दोनों सांतवे आसमान पर है. दिन हो या रात अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफल मे हो रहे है. गुरुवार की देर रात्रि अपराधियों ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाते हुए घर के दरवाजे पर सो रहे एक किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली किसान के हाथ में लग गई. गोली चलने की सूचना पर घर के लोग दरवाजे पर आकर घायल किसान को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल किसान की पहचान नंद कुमार सिंह के रूप में हुई है।

मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिटकी गांव का है. जँहा गुरुवार की रात्रि खाना खाने के बाद सभी लोग घर के अंदर सोने चले गए. वही किसान नंद कुमार सिंह रोजाना की तरह अपने घर के बाहर दरवाजे पर ही सोने चले गए. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और किसान नंद कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस फायरिंग में एक गोली किसान नंद कुमार सिंह के दाहिने हाथ में लग गई. वही गोली की आवाज पर परिजन के शोर गुल पर अपराधी घटना स्थल से नौ दो ग्यारह हो गए. अभी तक गोलीबारी का कारण साफ नहीं हो पाया है।

मामले की सूचना मिलने पर कुढ़नी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मौके से पुलिस को तीन खोखे मिले हैं. कुढ़नी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि घर के दरवाजे पर सो रहे एक किसान को कुछ बदमाशों ने गोली मारी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।

2 thoughts on “मुजफ्फरपुर : दरवाजे पर सो रहे किसान पर बदमाशो ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से 3 खोखा बरामद।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *