मुजफ्फरपुर, कलयुगी बेटे ने अपने माँ और बाप दोनों की हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को घर में छोड़ कर ही फरार हों गया। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल के लिए पुलिस निकल गई है।
मामला जिले सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी अंतर्गत गोपीधनवत गांव की है जँहा एक कलयुगी बेटे ने अपने बूढ़े माता- पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर में छोड़ कर आरोपित पुत्र फरार हो गया है। मृत दम्पति की पहचान जय मंगल ओझा और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के रूप मे हुई है. घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। लोगों में तरह- तरह की चर्चा की जा रही है।
You’re actually a good webmaster. This site loading speed is amazing.
It kind of feels that you’re doing any distinctive trick.
Moreover, the contents are masterpiece. you’ve performed a wonderful task
on this subject! Similar here: tani sklep and also here:
Dyskont online