मुजफ्फरपुर, जिले के नगर थाना इलाके के बनारस बैंक चौक पर ऑटो सवार एक शिक्षिका से 90 हज़ार रुपये दिनदहाड़े उड़ा लिए गए. घटना सोमवार के दोपहर दो बजे की है. महिला ने नगर थाने मे इसकी लिखित शिकायत की है. जिसमे महिला ने ऑटो मे अपने पास बैठे एक महिला पर शक जाहिर की है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी जाँच कर रहीं है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है!
पीड़िता अरुणा कुमारी सकरा थाना क्षेत्र के बलुआ की रहने वाली है. वहीं पर मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं. सोमवार को वो रेडक्रॉस स्थित SBI शाखा से 90 हज़ार रुपये निकाली और अपने बैग में रखकर ऑटो पर सवार होकर घर की ओर चल दी. ऑटो में एक महिला उसके बगल मे बैठी हुई थी. जो जामेउलुम मदरसा के समीप उतर गई. बनारस बैंक चौक पर आटो से उतरकर कर जब शिक्षिका ने सामान खरीदने के लिए पर्स खोला तो देखा रुपये गायब थे।
पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि गांव में जमीन खरीदने के लिए उन्होंने खाते से रुपये की निकासी की थी। रेडक्रॉस के पास से से ही महिला पॉकेटमार उसके पीछे लग गई। वह ऑटो में शिक्षिका के साथ में बगल में बैठी और बनारस बैंक चौक आने से पहले ही और से रुपये उड़ा कर उतर गई। फिलहाल मामले की जाँच नगर थाने की पुलिस कर रहीं है!