मुजफ्फरपुर . जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता मिली है. पटना से पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित दरभंगा मोड़ पर छापेमारी करके 310 किलो गांजा पकड़ा है. कार्रवाई 11 अगस्त की शाम की गयी. गांजा की खेप पंजाब नंबर पीबी 13 एबी 4397 की ट्रक में बने तहखाने के अंदर से बरामद किया है.


पटना से पहुंची थी टीम
जानकारी के अनुसार, एनसीबी पटना की टीम को असम से गांजा लदे ट्रक के निकलने की सूचना मिली थी. इसके बाद आसूचना अधिकारी आशुतोष पांडेय समेत पांच सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंची. सदातपुर मोड़ पर लाइन होटल पर ट्रक के खड़े होने की सूचना थी. इसके बाद कांटी और अहियापुर पुलिस को साथ लेकर एनसीबी के अधिकारियों ने घेराबंदी कर ट्रक को जब्त किया. मौके से ही ट्रक के चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.


प्राथमिकी दर्ज
पुलिस, डीआरआइ व एनसीबी को चकमा देने के लिए तस्कर ट्रक को तिरपाल से कवर कर दिया था. मौके से पकड़ा गया चालक सह तस्कर ज्ञान सिंह पंजाब के वरनवाल जिले के धनौर थाना के बारबर गांव का रहने वाला है. पकड़ायी गांजे की खेप त्रिपुरा के अगरतला से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भेजी जा रही थी. इसे अगरतला से असम व बिहार होकर यूपी ले जाना था. जब्त गांजा को एनसीबी के अधिकारी पटना ले गये और ट्रक को कांटी थाना ले जाया गया. इस संबंध में पटना स्थित एनसीबी हेडक्वार्टर में केस दर्ज किया गया है. गांजा के साथ गिरफ्तार आरोपित को मुजफ्फरपुर एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

इनपुट : प्रभात खबर

One thought on “मुजफ्फरपुर मे NCB को बड़ी सफलता, 310kg गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *