सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब और अभिनेता ने कर ली खुदखुशी, हालांकि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कई मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके अभिनेता समीर शर्मा का शव घर में पंखे से लटका मिला है. समीर ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कहानी घर-घर की’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. माना जा रहा है कि दो दिन पहले उन्होंने खुदकुशी की थी.
समीर शर्मा मुंबई में मलाड स्थित घर में अकेले रह रहे थे. उनकी पत्नी जब उनसे फोन पर बात नहीं कर पाई, तो उन्हें कुछ शक हुआ. पत्नी ने दोस्त को फोन कर समीर के घर जाने के लिए कहा. वहां जाकर देखा, तो समीर शर्मा की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी. फिलहाल अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीर शर्मा किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इस वजह से वह कुछ परेशान भी चल रहे थे. मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है !
accutane 40mg cost – zyvox 600mg without prescription brand zyvox 600 mg
amoxicillin online order – diovan 160mg pills ipratropium brand