मुजफ्फरपुर, सरैया के बसैठा बाजार के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसे बदमाशों ने शाम करीब चार बजे हथियार के बल पर लूटपाट की। प्रारंभिक तौर पर छह लाख रुपये लूट की बात बैंक अधिकारियों ने बतायी है। काउंटर व बोल्ट में रुपये का मिलान किया जा रहा है। बैंक लूट की सूचना पर बसैठा बाजार पर भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। अपराधियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया।

ग्रामीणों के बीच निकलने के लिए भाग रहे बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। करीब सात राउंड गोली चलाई। हवाई फायरिंग करते हुए एक बाइक से तीन बदमाश लूट गये कैश लेकर भाग निकले। तीन बदमशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। भीड़ ने तीनों बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। धराए बदमाशों में एक ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम ब्रह्मपुरा नूनफर निवासी राजकुमार साह, दूसरे ने मीनापुर थाने के तुर्की निवासी विकास कुमार और तीसरे ने करजा का विकास सहनी बताया है। हालांकि आशंका है कि अपराधियों ने अपनी पहचान गलत बतायी हो। मौके से भागे तीन बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। ब्रह्मपुरा और मीनापुर में नाकेबंदी कर पुलिस टीम छापेमारी में जुटी हुई है।

कैशियर नंद लाल साह ने बताया कि बैंक का लास्ट ऑवर था। अचानक बैंक के अंदर 5-6 बदमश घुस आये। पिस्तौल तान दिया। ग्राहकों और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर लूटपाट शुरू कर दी। एक लुटेरा ने कैशियर को बैंक का कैश बोल्ट खोलने के लिए बोला। उन्होंने चाबी मैनेजर के पास होने की बात कही तो अपराधी ने पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया। इसमें सिर से खनू बहने लगा। बदमशों ने दिन भर के ट्रांजेक्शन की राशि काउंटर से निकालकर बैग में भर लिया। तीन ग्राहकों के भी रुपये छीन लिया। बैंक स्टाफ और ग्राहकों का मोबाइल छीन लिया। सभी को एक कोना में खड़ा कर लूटपाट के बाद सभी लुटेरे बैंक का शटर गिराकर बाहर निकल गये। बैंक में लूटपाट की भनक बाहर मार्केट के लोगों को हो गयी। भीड़ जुट गयी। जैसे ही लुटेरे बाहर निकले तो लोगों ने उसे घेरने के लिए ललकारा। तब बदमाशों ने पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस से ग्रामीणों ने की धक्का मुक्की :

बैंक लूट की सूचना पर सरैया से पहले पारू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर सरैया एसडीपीओ और सरैया थाने की पुलिस आई। धराए लुटेरों को भीड़ पकड़कर पीट रही थी। इसे हिरासत में लेने का जब पुलिस ने प्रयास किया तो ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये। इस दौरान पुलिस और ग्रामीण में जमकर धक्का मुक्की भी हुई। किसी तरह पुलिस धराए बदमाशों को भीड़ से निकाल कर ले गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लूट के दौरान ही सरैया थाने की पुलिस को सूचना देने के लिए कॉल किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इसको लेकर भी ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

बयान :

बैंक में लूटपाट करने आये छह में तीन बदमाशों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ कर अन्यबदमाशोंको पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। कितनी राशि लूट हुई है यह बैंक के कैश मिलान के बाद ही स्पष्ट होगी।

– जयंतकांत, एसएसपी

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *