बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतनेवाले सतर्क हो जाएं। मास्क नहीं पहनने पर उनसे 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। मंगलवार से राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक को वाहनों पर मास्क चेकिंग करने एवं जुर्माना वसूली का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही दुकानों में सेनेटाइजर की भी चेकिंग होगी। जिन दुकानों पर लापरवाही दिखेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं पाए जाने पर दुकान सील की जा सकती है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दुकानों में मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु आठ टीमों का गठन किया है।
उन्होंने बताया कि दुकानों की जांच के दौरान अगर दुकानदार और उपभोक्ता बिना मास्क या सेनेटाइजर के पाए गये तो संबंधित दुकान सील की जा सकती है। सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क के प्रयोग की सघन जांच की जाएगी।
इनपुट : हिंदुस्तान
A miniature peristaltic pump Model P720; Instech Laboratories propelled high glucose DMEM medium without color pH indicator at flow rates of 0 buy priligy 30mg Daniel Berry A perivascular niche controls adipose tissue biology