तरह-तरह के उपायों को आजमाने के लिए मजबूर कर देने वाली कोरोना महामारी के कारण अब एक और उपाय सुर्खियों में है। महाराष्ट्र में नासिक जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए बाजार में प्रवेश पर पांच रुपये का शुल्क लगा दिया है। यह शुल्क एक घंटे तक मान्य होगा। एक घंटे से अधिक समय तक बाजार में रहने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं एकत्र होने देने के मकसद से पांच रुपये का टिकट जारी किया गया है। बिना टिकट के बाजार में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने कहा-नासिक में संक्रमण रोकने के लिए हम अलग तरह का कदम उठा रहे हैं, शहर को लॉकडाउन से बचाने के लिए बाजार में प्रवेश से पहले टिकट खरीदना जरूरी किया गया है। बाजार को चारों तरफ से सील करके केवल एक जगह से खोला जाएगा ताकि आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके। बाजार के अंदर के लोगों को बाहर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रेहड़ी-पटरी लगाने वालों और फल-सब्जी विक्रेताओं को पास जारी किया गया है।
महाराष्ट्र में आईसीयू बेड तेजी से भर रहे:
महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने लोगों से कहा है कि वे अपनी कोरोना जांच कराएं। टोपे ने कहा-लोग देरी से जांच करा रहे हैं, इसलिए उनकी हालत अस्पताल आते-आते काफी खराब हो चुकी होती है, इससे आईसीयू और ऑक्सीजन बेड तेजी से भर रहे हैं। मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र् लॉकडाउन को अब बर्दाश्त नहीं कर सकता, इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए।
Input: Live Hindustan
Matbet resmi giriş sayfası