मुजफ्फरपुर, जिले मे एक बड़ी ही चौका देनी वाली खबर निकल के सामने आयी है. जँहा एक कोरोना मरीज क़ो खाली सिलेंडर के साथ रेफेर कर दिया गया. जिस वजह से उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई. घटना गुरुवार की है. मिली जानकारी के अनुसार सिलौत मनियारी के रहने वाले एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव थे. उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एक सप्ताह से इसी अस्पताल में शिक्षक का इलाज चल रहा था. मगर गुरुवार क़ो उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल के एमसीएच में बने कोविड सेंटर में रेफर कर दिया. जब मरीज के परिजन उसे लेकर एमसीएच में बने कोविड सेंटर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मरीज का चेकअप किया. उन्होंने देखा कि मरीज की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने मरीज को देख मृत घोषित कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग तब हैरान रह गए, जब उन्होंने देखा की मरीज को जो ऑक्सीजन सिलिंडर लगा था, वह खाली था. उसमें ऑक्सीजन था ही नहीं.
ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने की बात पर परिजन भड़क गये और निजी अस्पताल से लाने वाले एंबुलेंस को चालक समेत बंधक बना लिया. परिजनों का कहना था कि इलाज के नाम पर उन से पांच लाख रुपये लिये गये हैं. वावजूद उनके साथ इतनी घिनौनी हरकत की गई. इतना ही नहीं जिस निजी नर्सिंग होम मे मरीज का इलाज चल रहा था. उस अस्पताल में चार दिन पूर्व सीएस ने खुद छापेमारी कर बंद करने का निर्देश दिया था. उस अस्पताल में कोविड मरीज को भर्ती करने की अनुमति भी नहीं थी. उसके बाद भी मरीज का वहां इलाज चल रहा था.