मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नये मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को जिले मे 99 नये पॉजिटिव मरीज मिले. जिससे जिले मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 5465 हो गया. कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा 38 है अभी जिले मे. राहत की बात ये है की आज 134 मरीज स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4477 हो गई. जिले मे एक्टिव मामलो की संख्या अभी 1004 है !
prescription price comparison
online pharmacy
Rise up and claim your throne—start your journey today! Lucky Cola