मुजफ्फरपुर, कोरोना से 18 महीने का बच्चा संक्रमित हो गया है। उसे मंगलवार को एसकेएमसीएच की आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे में खून की कमी पायी गयी है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण भी है। बच्चा सीतामढ़ी के सुरसंड का रहने वाला है। वहीं, आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित किडनी के मरीज 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बुजुर्ग को किडनी की भी बीमारी थी। वह हथौड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। रविवार को भी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती सरैया के एक मरीज की मौत हो चुकी है। इस मरीज को भी किडनी की बीमारी थी।

जिले में मंगलवार को 119 कोरोना संक्रमित पाए गए। सदर अस्पताल में 25 और एसकेएमसीएच में 26 मरीज संक्रमित मिले। इनमें एक डॉक्टर भी हैं। हालांकि, आरटीपीसीआर से 1464 सैंपलों की जांच में तीन लोग ही संक्रमित मिले। जिले में आरटीपीसीआर की पॉजीटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत रही। एसकेएमसीएच में चार नये मरीज भर्ती किए गए। अस्पताल के कोरोना वार्ड में अभी 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें चार मरीजों को ऑक्सीजन लगाया गया है।

आईसीयू में भर्ती एक मरीज को कोरोना निगेटिव होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बिहार बोर्ड के कोविड सेंटर में सात मरीज भर्ती हैं। कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. नवीन ने बताया कि मंगलवार को सेंटर में कोई नया मरीज भर्ती नहीं किया गया। कोरोना से जिले में मंगलवार को 261 लोग ठीक हो गए। जिले में अब तक 1352 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या में भी 33 संक्रमितों की कमी आयी है। मंगलवार को जिले में 1691 एक्टिव केस थे, वहीं सोमवार को यह संख्या 1724 थी। जिले में 4152 लोगों की कोरोना जांच की गई।

Input : live hindustan

214 thoughts on “मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमित बच्चा आईसीयू में भर्ती, बुजुर्ग की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *