रांची, कोरोना का संक्रमण पुरे देश मे तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर पुरे देश मे ढाई महीनों तक लॉक डाउन लागू रहा. अनलॉक 1.0 मे काफ़ी ढील के बाद जनजीवन पटरी पे आयी है. लेकिन कोरोना की रफ़्तार बढ़ती ही जा रही है. जिसको लेकर झारखंड में लॉकडाउन को एक बार फिर से 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए झारखंड की सोरेन सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान कुछ निश्चित चीजों पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लागू रखने की आवश्यकता है, इसलिए उसे लागू किया जा रहा है.
सोरेन ने ट्वीट कर यह कहा कि कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. आगे उन्होंने लिखा कि पीछे, समय-समय पर लॉकडाउन में दी गई रियायतें जारी रहेंगी. बता दें कि झारखंड में जारी किए गए इस लॉकडाउन में कई चीजें सामान्य रूप से चलाई जाएंगी, लेकिन लॉकडाउन उल्लंघन करने पर प्रशासन मुस्तैद रहेगी.
Level up faster—power up and dominate today! Lucky Cola