बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हर रोज हज़ारो की ताताद मे नये पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 2163 नये मरीजों के मिलने की पुस्टि की गई है. जिससे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 126990 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 653 हो गई है. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2234 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 106765 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 19571 है !
Unlock powerful gear and conquer every enemy! Lucky Cola