पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) में कमी को देखते हुए अब कई क्षेत्रों में राहत दी गई है. सात फरवरी से बिहार में ना सिर्फ मॉल और विद्यालय खोले जा रहे हैं बल्कि शादियों में 50 लोगों की सीमित संख्या को भी बढ़ा दी गई है. रविवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे.

सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे. केवल टीका प्राप्त आगंतुकों को ही कार्यालय में प्रवेश अनुमान्य होगा. वहीं, अपील की गई कि हम सभी बिहारवासियों को कोविड के कारण अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. मास्क के उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना नितांत आवश्यक है.

सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे. सभी पार्क एवं उद्यान प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक खुलेंगे. सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें (आगंतुकों के साथ) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगी.

शादियों और श्राद्ध में 200 लोगों की अनुमति

जिला प्रशासन की पूर्वानुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे. विवाह समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.

Source : abp news

10 thoughts on “Bihar Unlock : सामान्य रूप से खुलेंगे शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल, शादियों में अब इतने लोग हो सकते हैं शामिल, देखें पूरी जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *